मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण, जल्द होगा मरीन ड्राइव का निर्माण – मंत्री
गढ़वा:- गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, यूनिवर्सल क्लब, जय देवी संघ, टी ग्रुप, सूर्या क्लब, छठ पूजा सेवा समिति सहिजना, जागृति क्लब, सूर्यांश क्लब सहित कल्याणपुर छठ घाट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा समिति के पदाधिकारी से तैयारी का जायजा लिया। साथ ही छठव्रती को बैठने, उनके नहाने की व्यवस्था से संबंधित की गई तैयारी का भी समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के सीटी मैनेजर ओमकार कुमार को छठ घाट जाने वाले सभी रास्ते की सही ढंग से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
- Advertisement -