झारखंड वार्ता न्यूज़
हुसैनाबाद/पलामू:- राज्य के लोकप्रिय माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी आज एक दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोक्ता जी पलामू जिले के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पथरा के शिवपुर मैदान में भाई चारा कमिटी की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।


माननीय मंत्री श्री भोक्ता ने खिलाड़ियों से बारी बारी से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत माननीय मंत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी।


फुटबॉल टूर्नामेंट में लातेहार जिले के बरवाडीह पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर और पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सह राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू राजद जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, चतरा राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

