---Advertisement---

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक कालिंदी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की

On: April 26, 2025 5:41 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर झारखंड सरकार के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की , जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विधायक विकास मुंडा कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पुरुलिया के झालदा निवासी 42 वर्षीय मनीष रंजन मिश्रा के परिवार वालों से मिले, झालदा में उनके निवास पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय मनीष रंजन मिश्रा जी के परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना व्यक्त की और परिजनों को हर संभव सहयोग मिले इसके लिये झारखंड सरकार उनके साथ है। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पूरे देश के लिए पीड़ादायक क्षण है। दुख की घड़ी में झारखंड की हेमंत सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now