---Advertisement---

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया मेधा डेयरी प्लांट का निरीक्षण

On: December 20, 2024 12:50 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज होटवार स्थित मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मेधा डेयरी प्लांट के साथ-साथ कैटल फीड प्रोडक्शन और मेधा डेयरी के अंदर चल रहे प्लांटेशन का भी औचक निरीक्षण किया।

इस मौके पर शिल्पी ने कहा कि मेधा डेयरी कैसे बेहतर करे, इस ओर हमारा प्रयास है। किसान दूध बेचने में बिचौलिए से बचे और मेधा डेयरी तक पहुंचे। इसे लेकर सरकार अधिक से अधिक जगहों पर मिल्क कलेक्शन सेंटर भी बनाने जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में मेधा डेयरी की जितनी डिमांड है। उस कारण आने वाले समय में कई अन्य जगहों पर भी मेधा के प्लांट बनाए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शुरुआत से लेकर अब तक मेधा डेयरी के प्रोडक्शन में लगातार इजाफा हुआ है। इसे हम और बेहतर कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now