---Advertisement---

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर और इटकी में किया विकास योजनाओं का शिलान्यास

On: October 4, 2025 9:39 PM
---Advertisement---

मांडर: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को मांडर और इटकी प्रखंडों में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को सरकार की प्राथमिकता बताया।

मांडर प्रखंड के मंदरो पंचायत में मंत्री तिर्की ने मंदरो से एकलव्य विद्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। वहीं इटकी प्रखंड के इटकी पूर्वी पंचायत में एक स्वास्थ्य सचिवालय और एक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आम जनों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। लोगों की सुविधा के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।”

मंदरो में सड़क निर्माण को लेकर मंत्री तिर्की ने कहा कि अब तक वहां के छात्रों और अभिभावकों को स्कूल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क बनने के बाद अब आवागमन सुगम होगा और बच्चों की शिक्षा में आने वाली बाधाएं कम होंगी।

वहीं इटकी में स्वास्थ्य सचिवालय और आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब ब्लॉक मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। गांव में ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। साथ ही महिलाओं और बच्चों को भी इससे सीधा लाभ मिलेगा।

मंत्री तिर्की ने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिल सके।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, स्थानीय अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now