---Advertisement---

गढ़वा: दुर्घटना में घायलों को मंत्री ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

On: November 4, 2024 2:42 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सड़क दुर्घटना में घायलों को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करायी।

सोमवार को मंत्री श्री ठाकुर मेराल में कल्पना सोरेन की आयोजित कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में गढ़वा-मेराल मार्ग पर नेनुआ मोड़ के समीप घटित टेंपो दुर्घटना में चालक सहित दो लोग घायल मिले। घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के मेराल पुरबारा टोला निवासी स्व. सरजू माली का पुत्र सुनील माली और गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया मस्जिद टोला निवासी विजय पासवान की पत्नी सरिता देवी का नाम शामिल है।

मंत्री ने घायलों को देखकर अपनी काफिला को रोक दिया। वे तुरंत घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाए। परिजनों के अनुसार, सुनील माली टेंपो चालक है। वह सोमवार को गढ़वा आया था। लौटते समय एक महिला भी टेंपो में सवार हो गई। नेनुआ मोड़ के पास खड़े एक ट्रक से टेंपो की टक्कर हो गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर उनके इलाज के लिए हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now