---Advertisement---

उड़सुगी व परिहारा पंचायत के 400 से अधिक लोग भाजपा छोड़कर झामुमो में हुए शामिल,मंत्री ने किया स्वागत

On: July 19, 2024 7:27 AM
---Advertisement---

Jharkhand Varta

गढ़वा :– प्रखंड के उड़सुगी एवं परिहारा पंचायत के 400 से अधिक लोगों ने भाजपा एवं अन्य दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनमें कई वार्ड पार्षद एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं। गुरूवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर उड़सुगी पंचायत के 200 से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। जबकि परिहारा पंचायत के करके देवी मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में दूसरे दलों को छोड़कर 200 से अधिक लोगां ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। ग़़ढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। मंत्री श्री ठाकुर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान देवी धाम तिलदाग, नाग नागिन मंदिर साव टोला बनपुरवा में आयोजित कार्यक्रम लोगां की जनसमस्या सुनी एवं निदान करने की बात कही। साथ ही बनपुरवा में आदित्य दुबे के घर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। 

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा के लोग पूर्व के जनप्रतिनिधियों से ठगी का शिकार होते आये हैं। परंतु अब राज्य में झारखंडी जनमानस की सरकार बनी है। गढ़वा के लोगों ने भी अपना सही सेवक चुना है। तब गढ़वा सहित पूरे राज्य में विकास देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि आज प्रत्येक गांव से काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल होकर पार्टी को और भी मजबूत बना रहे हैं।

भाजपा छोड़ झामुमो ने शामिल

पार्टी में शामिल होने वालों में उड़सुगी पंचायत से मानिक चंद उरांव, रामस्वरूप भुईयां, सूरज उरांव, राजेश्वर गुप्ता, विजय गुप्ता, उरामस्वरूप भुईया, प्रयाग राम, सुरेन्द्र चन्द्रवंशी, मुकेष चन्द्रवंशी, राजू गुप्ता, संतोष चन्द्रवंशी, प्रदीप चन्द्रवंशी, गोपाल साव, रतन उरांव, राजीव कुमार चौबे, बद्रीनाथ चतुर्वेदी, नन्दु चन्द्रवंशी, रिशुराज केशरी, भोला चन्द्रवंशी आदि लोगों का नाम शामिल है।

जबकि परिहारा पंचायत से भाजपा छोड़कर वार्ड सदस्य पति सुखलाल राम, सुनील राम, छत्रधारी राम, संतोष मेहता, वार्ड सदस्य जुबैर खां, सोना देवी, अशोक कुमार मेहता, पप्पु कुमार मेहता, आशिश कुमार यादव, संतोष कुमार चंद्रवंशी, दुर्गा सिंह, पिंटु राय, मिथिलेश राम, अखिलेश राम, पंकज चंद्रवंशी, द्वारिका चंद्रवंशी सहित करके, बलिगढ़ आदि गांव के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बीडीसी संजय सिंह ने किया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, सलीम जाफर, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, परिहारा मुखिया रविंद्र राम, बेलचंपा मुखिया सोनल पासवान, करूआकला मुखिया नारद तिवारी, बीरबंधा मुखिया अजय ठाकुर, नीरज तिवारी, प्रभा शंकर दुबे, चुनमुन दुबे, राकेश बैठा, हरवंश पासवान, अजमुद्दीन खान, रामचंद्र यादव, भागीरथी सिंह, मुन्ना सिंह, जरीना बीबी आदि लोग उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें