बोकारो: – जिले के तेनुघाट स्थित अतिथि शाला परिसर में बुद्धिजीवी विचार मंच, तेनुघाट की ओर से नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती के अवसर पर उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम आगे बढ़ा। समारोह में झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, एसडीपीओ बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह, जेल अधीक्षक अरुणाम, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र, एमडी लालपनिया अनिल कुमार शर्मा, डीएम लालपनिया अशोक कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी ऋतु रंजन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, डॉक्टर कुंदन राज सहित प्रशासनिक, सामाजिक एवं बौद्धिक जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा AISMJWA के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडे, जनसंपर्क पदाधिकारी अमित दत्ता, प्रदेश प्रवक्ता अरुण मांझी, प्रमंडल प्रभारी दिनेश बनर्जी, ए. नरेश प्रसाद श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार सिंह, सुभाष कटरीयार (राजा) प्रशांत सिंह, मुकेश कुमार, पप्पू चौहान, दिलीप कुमार, रतन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि “दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आदिवासी, मूलवासी और शोषित समाज के अधिकारों के लिए जो ऐतिहासिक संघर्ष किया, वह आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। उनके विचार सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों की रक्षा का संदेश देते हैं। बुद्धिजीवी समाज किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होता है, जो सकारात्मक सोच और रचनात्मक संवाद के माध्यम से समाज को नई दिशा देता है। राज्य सरकार झारखंड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और पेयजल, स्वच्छता, नशामुक्ति तथा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारने का कार्य कर रही है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता मजबूत होती है और विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में सहयोग मिलता है।”AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि “नववर्ष मिलन समारोह का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। आज के समय में पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें कई तरह की चुनौतियों और जोखिमों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों के संवर्धन, सुरक्षा और सम्मान के लिए ठोस नीति और प्रभावी कानून की आवश्यकता है, ताकि वे बिना भय के निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर सकें। संगठन पत्रकार हितों की रक्षा और उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार संघर्ष करता रहेगा।” कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां सभी अतिथियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल












