---Advertisement---

रांची: कार सीखने के दौरान नाबालिग ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत

On: May 16, 2025 3:38 AM
---Advertisement---

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र स्थित डिस्टीलरी पुल के पास 14 साल के नाबालिग ने सड़क पर जा रहे दो लोगों को कुचल दिया। इसमें एक की मौत हो गई और एक शिक्षका घायल हो गयी। घायल हुई प्रीति डीएवी नंदराज में शिक्षिका है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी ने बताया कि वो घर से कार सीखने के लिए निकला था। इसी दौरान गाड़ी पर नियंत्रण नहीं होने से इसकी चपेट में दो लोग आ गये। मृतक प्रदीप मिंज किसी काम से पैदल घर से निकले थे और शिक्षिका भी पैदल ही स्कूल जा रही थी। कार तेज रफ्तार में थी। ऐसे में नाबालिग उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और दोनों को धक्का लग गया। मौके पर ही प्रदीप और प्रीति गिरकर घायल हो गये। इसके बाद नाबालिग ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां सुबह लगभग 8 बजे इलाज के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया। मृतक प्रदीप मिंज मूल रूप से सिमडेगा जिला के कुरूदेग के रहने वाले थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now