सागर मिश्रा/विजय बाबा
गुमला: चुनाव के रण में अपने हजारों समर्थकों के साथ में गुमला से मिसिर कुजूर जी ने आज पर्चा भरा। नामांकन में काफी संख्या में गुमला के युवा शामिल नजर आए्। ढोल नगाड़ों के साथ में श्री मिसिर ने रायडीह स्थित बासुदेव कोना प्राचीन शिव मंदिर में प्राथना कर अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा।

पूजा अर्चना के बाद समर्थकों ने गुमला पटेल चौक से जुलूस निकाला। मिसिर कुजूर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर मिसिर जी ने गुमला विधान सभा के विकास की बात कही। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर वे निर्दलीय खड़ा हुए हैं।
