Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक पुष्टि की। स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और अब वे अपने करियर को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर केंद्रित करेंगे।
टी20 करियर का सफर
मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने 13 साल लंबे टी20 करियर में उन्होंने 65 मुकाबले खेले और इस दौरान 79 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट रहा।
स्टार्क 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्व कप जिताने वाली टीम के अहम सदस्य थे। उस टूर्नामेंट में उनका योगदान निर्णायक साबित हुआ था।
स्टार्क का बयान
संन्यास की घोषणा करते हुए स्टार्क ने कहा— “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए प्रत्येक टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है। 2021 टी20 विश्व कप जीतना बेहद शानदार अनुभव था। भारत के खिलाफ टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 वनडे विश्व कप जैसे बड़े अभियानों के लिए मुझे पूरी तरह फिट और तरोताजा रहना होगा। यही इस फैसले के पीछे की सबसे बड़ी वजह है।”
आईपीएल में खेलते रहेंगे स्टार्क
हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे अब टी20 नहीं खेलेंगे, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखेंगे।
सेलेक्टर का बयान
ऑस्ट्रेलिया टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा—
“मिचेल को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर अविश्वसनीय रूप से गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप विजेता टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे और उन्होंने टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई।”
आगे की राह
स्टार्क का फोकस अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट सीरीज, एशेज मुकाबले और 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर होगा। उनका अनुभव और घातक गेंदबाजी आने वाले वर्षों में कंगारू टीम के लिए बड़ी ताकत साबित होगी।
मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- टेस्ट क्रिकेट मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता

