आइजोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के पांच राज्यों—मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की। 13 से 15 सितंबर तक चलने वाले इस दौरे के दौरान पीएम 71,850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ा गया
दौरे के पहले दिन आज मिजोरम के आइजॉल में प्रधानमंत्री मोदी ने 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया, जिससे मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया और राजधानी आइजोल अब देश के रेलवे मानचित्र पर दर्ज हो गई।
भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं जा सके। इसके बावजूद उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेल परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन किया और तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह दिन मिजोरम ही नहीं, पूरे राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक है। अब आइजोल सीधे देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गया है।”
2014 से पहले टैक्स बोझ, आज जीएसटी से राहत
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ों—जैसे टूथपेस्ट, साबुन और तेल—पर 27 फीसदी तक टैक्स लिया जाता था। लेकिन आज इन पर केवल 5 फीसदी जीएसटी है।
उन्होंने कहा कि उस दौर में दवाओं, टेस्ट किट और इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी भारी टैक्स लगाया जाता था, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं महंगी और बीमा पॉलिसी आम परिवारों की पहुंच से बाहर थीं। अब स्थिति बदल चुकी है और स्वास्थ्य सेवाएं व इंश्योरेंस अधिक सुलभ हो गए हैं।
मणिपुर और असम की बारी
मिजोरम के बाद पीएम मोदी मणिपुर जाएंगे, जहां वे 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद असम में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। गुवाहाटी में प्रधानमंत्री भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भी शामिल होंगे।
पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा भी अहम
कोलकाता में पीएम मोदी संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे। बिहार में भी कई बड़ी विकास योजनाओं की शुरुआत होगी।
प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल पूर्वोत्तर बल्कि पूरे पूर्वी भारत की आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी को नई गति देने वाला माना जा रहा है।
रेल नेटवर्क से जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी ने 3 ट्रेनो को दिखाई हरी झंडी; बैराबी-सैरांग रेल लाइन का किया उद्घाटन

