झारखंड वार्ता
मिजोरम:- मिजोरम विधानसभा चुनाव के सोमवार को जारी मतगणना में जोरम पिपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने सत्तासीन मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) की सरकार को बड़ा झटका दिया है। जेडपीएम ने 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मिजोरम में जिस जेडपीएम को इतना बड़ा जनादेश मिला है, उसका गठन ही महज चार साल पहले हुआ है।
