---Advertisement---

रामनवमी के कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार बॉडीगार्ड के साथ धक्का मुक्की

On: April 18, 2024 7:09 AM
---Advertisement---

रामगढ़: नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में बड़का गांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार और उनके बॉडीगार्ड के साथ धक्का-मुक्की की खबर है। उनके बॉडीगार्ड के घायल होने की भी बात बताई जा रही है। घटना के खिलाफ विधायक ने अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची और करीब दो घंटे तक वहां बैठने के बाद मामला दर्ज कराया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर समेत भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि बड़कागांव विधायक नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान पहले तो आयोजन समिति की ओर से उन्हें करीब एक घंटे तक संबोधित करने के लिए माइक नहीं दी गयी, वहीं जब कार्यकर्ता ने विधायक को बोलने के लिए माइक दिया, तो इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक से माइक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मंच पर ही झड़प हो गई. इसमें विधायक के अंगरक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गये।

इसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी ने विधायक को वहां से निकाला। जिसके बाद दोनों पक्ष बरकाकाना ओपी पहुंचे. थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच तनाव रहा और मारपीट की स्थिति बनी रही। किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया गया और बवाल रोका गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भदानीनगर थाना सहित बरकाकाना ओपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

विधायक अंबा प्रसाद करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठी रही। उन्होंने घटना में घायल अंगरक्षक और अन्य लोगों के आवेदन पर मामला दर्ज कराया और खुद ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now