---Advertisement---

सिमडेगा: सड़क व पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी से मिले विधायक भूषण बाड़ा

On: July 16, 2024 6:58 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: विधायक भूषण बाड़ा ने सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी। मौके पर विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक ने बीरू से तामड़ा के बीच मे पलामाड़ा नदी में पुल निर्माण कराने, सामटोली से बेरिटोली, मुंजबेड़ा, सोगड़ा, सैंडिह होते हुए पाकरटांड़ प्रखंड तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की। इसके अलावे जिले के अन्य सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग करते हुए जर्जर सड़क की भी समस्या रखी।

विधायक ने कहा कि बारिश शुरू होते ही जिले की कई सड़कें काफी जर्जर हो गई है। इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है। विधायक ने कहा कि सिमडेगा जिला सड़क पर आश्रित है। छत्तीसगढ़, ओड़िसा राज्य से सटे रहने के कारण अगर गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण हो जाता है तो सिमडेगा जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है। इधर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सिमडेगा जिले की सभी महत्वपूर्ण सड़कों को चकाचक किया जाएगा। जरूरत के अनुसार नदियों पर पुल निर्माण कराया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now