---Advertisement---

गुमला सदर अस्पताल में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ

On: September 17, 2025 9:15 PM
---Advertisement---

गुमला: बुधवार (17 सितम्बर 2025) को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में गुमला सदर अस्पताल में चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त केंद्र का उद्घाटन जिले के माननीय विधायक श्री भूषण तिर्की ने किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिर्की ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस अभियान की शुरुआत के लिए बधाई दी और उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।

सिविल सर्जन श्री शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि इस अभियान के तहत अस्पताल में सभी प्रकार की जांच और कार्ड निर्माण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उप विकास आयुक्त श्री दिलेश्वर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी, तो परिवार और देश दोनों ही स्वस्थ और सशक्त बनेंगे।

जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती किरण बारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि

1. माननीय विधायक श्री भूषण तिर्की


2. सिविल सर्जन श्री शंभूनाथ चौधरी


3. उप विकास आयुक्त श्री दिलेश्वर महतो

4. जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती किरण बारा

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now