विजय बाबा गुमला: आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को रायडीह प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक उरांव बाबा की सौवीं जयंती मनाई गयी। जिसमे लोक प्रिय नेता, जन सेवक, और वर्तमान विधायक प्रत्याशी श्री मिसिर कुजूर भी उपस्थित हुए और उनको याद कर कोटि कोटि नमन किया। जिसमें मिसिर कुजूर जी ने कहा कि बाबा कार्तिक हमारे आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं। आज अगर वे होते तो गुमला सहित झारखंड की स्थिति इस हाल में नहीं होती, उनका सपना अलग था।
श्री मिसिर ने कहा कि आज वे हमारे बीच नही हैं लेकिन उनका विचार हमारे रग रग मे दौड़ रहा है। उनके अधूरे सपनों को हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा। श्री मिसिर ने कहा कि हम कार्तिक बाबा के सपनों को पूरा करेंगे। आपका सेवक बनने के लिए इस बार निर्दलीय विधायक के रूप मे खड़े हुए हैं, हमारा आप सबों से वंदन है कि वोट रूपी आशीर्वाद देकर एक मौका आपका सेवक बनने का दें।
चूंकी जबतक हमें आप वोट का शक्ति देकर नहीं जिताएंगे तबतक हम चाह कर भी कार्तिक बाबा के सपनों को साकार नहीं कर सकते है और ना ही आपके हक़ अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं। इसलिए आज हम पुनः हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि हमें गुमला विधानसभा क्षेत्र से वोट देकर जितायें। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से भेंट कर हालचाल जाना। इस कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे ग्रामीण जनता उपस्थित थी।