---Advertisement---

विधायक ने रमकंडा प्रखंड के कई सड़कों के निर्माण की मांग की

On: March 26, 2025 12:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक सह सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने बुधवार को विधानसभा में रमकंडा प्रखंड के कई सड़कों के निर्माण की मांग करते हुए इसे जनहित में अति आवश्यक बताया।

श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने बलीगढ़ मुख्य पथ से वैदेशी होते ढेगुरा तक, गोबरदाह होते हुए बाहाहारा बस्ती तक, रमकंडा भंडरिया मुख्य पथ से सेमरटांड़ टोला तक, पटसर जोखू साव के घर से रोहनटांड़ होते शिवपूजन यादव के घर के आगे पत्थरगडवा मुख्य पथ तक, रमकंडा रक्सी रोड में मनोज पासवान के घर से ढेबुआरी बस्ती तक, रक्सी हरिजन टोला से मेलाटांड़ होते हुए गोलबांध तक सड़क निर्माण की मांग की।

तत्पश्चात गढ़वा विधायक ने जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण यादव का घर अवैध तरीके से तोड़ने का मामला उठाते हुए कहा कि गढ़वा उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर श्री यादव के उस जमीन पर बने घर को तोड़ दिया, जिसका रसीद दशकों से सत्यनारायण यादव कटवा रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से गढ़वा उपायुक्त पर कार्रवाई करने और सत्यनारायण यादव को मुआवजा देने की मांग की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now