गढ़वा वासियों का पांच साल बर्बाद ना करें विधायक : धीरज
पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कार्यकाल में पारित शंखा-रेहला रोड से मझिआंव मोड़ तक, रंका मोड़ से कचहरी रोड होते हुए लगमा तक फोरलेन सड़क, डेंटल कॉलेज से मध्य होते हुए नवोदय विद्यालय तक पीडब्लूडी सड़क, कृषि महाविद्यालय के परिसर में 15 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम, कोरवाडीह-चिरौंजिया पंचायत सहित दर्जनों पंचायत की सारी सड़कों का निर्माण इत्यादि योजनाओं को धरातल पर उतरने में वर्तमान विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी मदद कर दे तो 2027 तक उनका कोई भी काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परंतु विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी कार्यकर्ता को आगे कर क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं को रोककर कमीशन वसूलने का प्रयास कर रहे हैं जिससे गढ़वा के विकास को नुकसान होगा।
- Advertisement -