---Advertisement---

विधायक ने प्रखंड मुख्यालय सभागार में किया समीक्षा बैठक

On: February 9, 2024 2:31 AM
---Advertisement---

दिनेश बनर्जी

सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी एवं बैंक मैनेजर आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। विधायक सुदेश कुमार महतो ने सभी विभागों का विस्तार रूप से कार्यो के बारे में जानकारी लिया साथी साथ अंचल विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिया कि जमीन के मामले में किसी तरह का आवेदन को सात दिनों के अंदर जल्द से जल्द निष्पादन करें। अबूवा आवास योजना के बारे में भी पंचायत सेवक को भी आदेश जारी करते हुए कहा कि सही लाभुक का चयन करके अबूवा आवास योजना का लाभ दिलाये। गांव गांव में जाकर सर्वे करें तभी जाकर पता चलेगा कि योजना का लाभ लेने का पात्र कौन है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्रामीणों को किसी समस्या से जूझना ना पड़े अगर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किसी विभाग के खिलाफ आती है तो उस विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथी साथ हर एक पंचायत के आए हुए मुखिया से भी पंचायत में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी लिया और कहा कि अपने पंचायत में लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ दिलाने का बहुत प्रयास करें ताकि कोई भी लाभुक किसी योजना से वंचित न रहे। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, बैंक आदि विभागों से कार्यों के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, प्रखंड उप प्रमुख आरती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेनू बाला, सांसद प्रतिनिधि विनोद प्रसाद साहू, पूर्व जिला परिषद सुशील महतो, गौतम कृष्णा साहू, सिल्ली रेफरल प्रभारी मुकेश कुमार, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, आईडीबीआई के शाखा प्रबंधक कल्याण सिंह समेत प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now