---Advertisement---

सिसई प्रखण्ड कार्यालय में विधायक ने अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की

On: May 5, 2025 11:49 AM
---Advertisement---

मदन साहु


सिसई (गुमला): प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की तथा कार्यों की धीमी गति को देखते हुए विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाया। ग्रामीणों की शिकायत पर ऑनलाइन रसीद व दाखिल खारिज सुधार को लेकर अवैध उगाही पर अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए जनता से रिश्वत लेना और जनता का शोषण करना बंद करने का निर्देश दिए। वहीं अबुआ आवास योजना में काफी अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए गलतियों को सुधारकर योग्य गरीब व्यक्ति को आवास आवंटित करने का सख्त निर्देश दिए हैं।

सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण कर जनता को लाभ देने का निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुए तो कार्रवाई की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now