सिसई (गुमला): प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की तथा कार्यों की धीमी गति को देखते हुए विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाया। ग्रामीणों की शिकायत पर ऑनलाइन रसीद व दाखिल खारिज सुधार को लेकर अवैध उगाही पर अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए जनता से रिश्वत लेना और जनता का शोषण करना बंद करने का निर्देश दिए। वहीं अबुआ आवास योजना में काफी अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए गलतियों को सुधारकर योग्य गरीब व्यक्ति को आवास आवंटित करने का सख्त निर्देश दिए हैं।
सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण कर जनता को लाभ देने का निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुए तो कार्रवाई की जाएगी।