ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। विधायक सुदेश कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धेश्वर बास्के, डॉ जितेंद्र महली एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहा कि विश्व सहित आज भारत में भी जनसंख्या को नियंत्रण करना बेहद जरूरी है जनसंख्या विस्फोट से तमाम समस्याएं सामने आएंगी ऐसे में सिल्ली स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बड़ी जिम्मेदारी है की क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लोगों को इसके फायदे भी बताएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करें। इसके प्रति गंभीरता बरतें। वीणा चौधरी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण काफी जरूरी है। इसे रोकने के लिए समाजिक स्तर से भी प्रयास होना चाहिए। वहीं डॉक्टर सिद्धेश्वर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण से लेकर अन्य तरह की सुविधा आम लोगों को मुफ्त में दिया जायेगा। इस अवसर पर डॉ विवेक कुमार, डॉ विनिता, शशिभूषण चौबे,रविंद्र करमाली, मारुती नंदन चक्रवर्ती, संजीव कुमार महतो, छोटेलाल पटेल, दीपक कुमार, कमल दे , रंजीत कुमार, संजय कुमार महतो, बबिता कुमारी, सुनंदा जयसवाल, गायत्री कुमारी, सुधा कुमारी, ललन कुमार, निर्मल मंडल स्वास्थ्य सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *