ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की अध्यक्ष महोदय,जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत टाटानगर से हावड़ा रेलमार्ग में थर्ड लाईन निर्माण कार्य के उपरांत गोविन्दपुर रेलवे फाटक एवं बारिगोड़ा रेलवे फाटक, जिसमें रेलवे द्वारा ओवरब्रिज 137 एवं 138 का निर्माण होनी थी, जिसका शिलान्यास भी एक वर्ष पूर्व माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाईन किया गया है परन्तु आज तक कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है। जिसकारण प्रतिदिन हजारों की आबादी महाजाम से जूझ रही है। रेलवे विभाग द्वारा इसका मुख्य बाधक ओवरब्रिज हेतु एप्रोच पथ का नहीं होना बताया जा रहा है।

अतः मैं आसन के माध्यम से लोकहित में उल्लेखित एप्रोच पथ के निर्माण हेतु माँग सरकार से करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *