---Advertisement---

मझिआंव: नपं क्षेत्र में विकास को मिली रफ्तार, एक दर्जन योजनाओं का विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने किया शिलान्यास

On: January 12, 2026 5:46 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज होती दिख रही है। इसी कड़ी में नगर पंचायत अंतर्गत एक दर्जन से अधिक जनहित में विकास योजनाओं का विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने पूजा अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इसके बाद  कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने विधायक नरेश प्रसाद सिंह को बुके देकर सम्मानित किया।


नगर पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत इन योजनाओं में नाली निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण, अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आरसीसी ड्रेन एंड स्लैब निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। ये सभी योजनाएं नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कराई जाएंगी। जिससे आम लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में कराए जा रहे सभी विकास कार्य जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं। उन्होंने संवेदकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं कार्य पूरी पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूरा किया जाए। विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


विधायक ने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से नगर पंचायत क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।


मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,नगर प्रबंधक जितेश कुमार, सिटी मैनेजर राकेश कुमार पाठक, निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी,स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा, अमित पाठक, अनूप तिवारी, विकास सिंह , शोभा जायसवाल, सहित विभिन्न वार्डों के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now