---Advertisement---

शौण्डिक समाज के जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा विधायक पूर्णिमा साहू वि०स०चालू सत्र में उठाएगी

On: March 2, 2025 4:54 PM
---Advertisement---

विधायक पूर्णिमा साहू से मिले शौण्डिक समाज के लोग

जमशेदपुर:जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन करने को लेकर आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा पटल पर जोरदार तरीके से जमशेदपुर पूर्वी के विधायिका पूर्णिमा साहू उठाएगी। उक्त बातें विधायिका पूर्णिमा साहू से उनके आवास पर मिलने गए शौणिडक (सुढी) समाज के प्रतिनिधिमंडल को बताई है।

शौणिडक समाज के सदस्यों ने विधायिका पूर्णिमा साहू को बताए कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रही है। जिसके कारण शिक्षा, नौकरियों में इसका लाभ से वंचित हो जा रहे हैं। खतियान का कागजाद मांगे जाने के कारण ओबीसी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वह अपना खुद का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना पा रहे हैं।

समाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से विधायिका पूर्णिमा साहू से आग्रह किए हैं कि इस सवाल को चालु विधानसभा सत्र में उठाकर जाति प्रमाण पत्र में संशोधन करवाए ताकि आसानी पूर्वक लोगों का जाति प्रमाण पत्र बन सके।

विधायिका पूर्णिमा साहू ने प्रतिनिधिमंडल को बताई की चालू विधानसभा सत्र में इस सवाल को जोरदार तरीका से विधानसभा पटल पर रखूंगी। उन्होंने जनहित से संबंधित जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन करवाने की आश्वासन भी दी है।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से नंदलाल साहू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, अमित साहू ,विकास दास, प्रदीप गुप्ता, प्रभाकर साहु, प्रेम कुमार लकी, पूनम देवी उपस्थित थी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now