गढ़वा:- बरडीहा प्रखंड के अति पिछड़ा गांव लावाचंपा में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक, झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के द्वारा अगरबत्ती जलाकर एवं नारियल तोड़कर सड़क का शिलान्यास किया गया। बताते चले कि यह सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में था। वाहन तो वाहन सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल था। सड़क के जर्जर एवं बदहाल स्थिति को अवगत होते हुए श्री चंद्रवंशी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सड़क को दुरुस्त करने का निश्चय किया। विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी सड़क पुल पुलिया को छोड़ूंगा नहीं, अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र को किसी भी तरह से विकास से वंचित नहीं होने दूंगा यह मेरा लक्ष्य है और मैं इस लक्ष्य के प्रति सजग हो कर काम भी कर रहा हूं।
मौके पर संजय कमलापुरी, पवन गुप्ता, सजन सिंह, ओमप्रकाश मेहता, सुरेंद्र यादव, दीपक चौहान, महामंत्री सुनील चौहान, अनूप यादव, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, रामाधार पासवान, भोला चौधरी, शिवनाथ चंद्रवंशी तथा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।