झारखंड वार्ता न्यूज़
महुआडांड़ (लातेहार):- संत जोसेफ विद्यालय के प्रांगण में बिशप थेयोदर मसकरेंहस SFX जी के धर्माध्यक्षीय पदग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे झारखंड के मनिका विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय व चहेते व उत्कृष्ट माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका नेहा शिल्पी र्तिकी।

इस दौरान माननीय लोकप्रिय एवं र्सवश्रेष्ठ विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी ने बिशप थेयोदर मसकरेंहस एवं देश के अलग अलग जगहों से आए हुए सभी बिशप लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित एवं बधाई के साथ शुभकामनाएं दी और तमाम आए हजारों धर्मावलंबियों को अपनी मधुर वाणी से फादर्स, सिस्टर्स व अन्य धर्मप्रांत से आए बिशप व सभी क्षेत्र से आए हुए सभी अभिभावकों को संबोधित किया।


मौके पर मौजूद अन्य धर्मप्रांति के बिशप व पॉप के राजदुत महुआडांड़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आमरेन डांग, सब इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान ,थाना प्रभारी आशुतोष यादव, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद जी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर जी, उपप्रमुख अभय मिंज, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अजित पाल कुजूर एवं महुआडांड़ युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर सुहैल, महुआडांड़ प्रखण्ड के मुखिया प्रमिला मिंज, चंपा पंचायत की मुखिया सुषमा कुजूर, चैनपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुजूर एवं मिडिया बंधु के साथ हजारों की संख्या में फादर्स, सिस्टर्स एवं हजारों धर्मावलंबी उपस्थित हुए।












