---Advertisement---

विधायक रामचंद्र सिंह ने जीएम से की मुलाकात, सौंपा मांगपत्र

On: January 22, 2024 4:21 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह (लातेहार):- हाजीपुर रेल जोन के जीएम अनिल खंडेलवाल के बरवाडीह के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के क्रम के दौरान रविवार की शाम मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बेतला में जीएम से मुलाक़ात की। जीएम से मुलाकात के दौरान विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं और मांगों पर ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग पत्र सौपा गया। मांग पत्र के माध्यम से विधायक के द्वारा रेलवे ट्रैक के पास स्थित मंगरा, कंचनपुर औऱ उक्कामाड़ बस्ती से ग्रामीणों के गुजरने के लिए अंडरपास बनाने, छिपादोहर, केचकी औऱ मंगरा रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज, पूर्व में रुकने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से किए जाने, पर्यटन क्षेत्र की दृष्टिकोण से बरवाडीह में गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव औऱ थर्ड लाइन के चल रहे कार्य के क्रम में पीटीआर से डायवर्ट होने वाले केड ग्राम से होकर रेलवे ट्रैक बिछाने के प्रस्ताव को बदलने की माँग रखी गई।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now