---Advertisement---

मझिआंव: नए थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक से मिले विधायक प्रतिनिधि, मूलभूत समस्याओं से कराया अवगत

On: August 26, 2025 11:29 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): अंचल एवं थाना में पदस्थापित नये थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो एवं पुलिस निरीक्षक बृज कुमार से बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधियों ने मंगलवार को शिष्टाचार भेंट कर यहां की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर विधायक के मत्स्य पालन विभाग के गढ़वा जिला प्रतिनिधि बसन्त चौधरी, मझिआंव प्रखंड प्रतिनिधि बिरेन्द्र कुमार सोनी एवं मझिआंव नगर पंचायत प्रतिनिधि इमरान खान आदि प्रतिनिधियों ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण एवं सड़क की संकीर्णता के कारण प्रति दिन दर्जनों बार हो रहे सड़क जाम एवं दुर्घटनाओं की ओर थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक का ध्यानाकृष्ट कराया। साथ ही इस जाम से निजात के लिए सार्थक प्रयास करने का आग्रह किया गया। और दिन एवं रात्रि में बाजार क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की भी मांग की गई। साथ क्षेत्र के अन्य समस्याओं को रखा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधियों ने पुलिस को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने मझिआंव को अपराध मुक्त स्वच्छ प्रशासन देने का आश्वासन दिया। साथ ही मझिआंव वासियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। मौके पर विधायक प्रतिनिधियों के अलावे समाजसेवी अकरम खान उर्फ नन्हे खान एवं हाशिम अंसारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now