बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति के लिए 75 एचपी का मोटर पंप सेट स्टार्टर का उद्घाटन विधायक संजीव ने किया

ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बुधवार को बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में 75 एचपी का नया मोटर, पंप सेट, स्टार्टर लगने के पश्चात पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के कर कमलों से विधिवत पूरे पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन संपन्न हुआ। विधायक संजीव सरदार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत, कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, एसडीओ जितेंद्र कुमार,जेई किशन कुमार किस्कू सहित पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में फीता काट कर मोटर पंप सेट का बटन दबाकर पानी चालू करवाए।

तत्पश्चात बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति होने लगी। इससे 1140 क्वार्टर वाली बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 15000 लोग लाभान्वित होंगे। इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बाटकर हर्ष व्यक्त एवं खुशी का इजहार भी किया गया। इस मौके पर विभाग के पदाधिकारीगण, पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के पूर्व पंप हाउस परिसर में ही एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल कार्यपालक अभियंता सुनीता कुमारी सामंत एवं सुमित कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि विगत कई वर्षों से बागबेड़ा कॉलोनी वासियों की मांगे आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि नया मोटर पंप सेट लगाकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को एक तोहफा देने का कार्य किया गया है, जिसे कदापि भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश जमाने के लगे मोटर पंप सेट से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रही थी। मगर आज नया मोटर पंप सेट लग जाने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों को पानी की समस्या और बार-बार मोटर जलने की समस्या से भी निजाद मिल गई है। उन्होंने कहा कि नया मोटर लगाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के लगातार प्रयास के कारण यह कार्य संभव होने पर उन्होंने सारे लोगों को बधाई भी दी है। उन्होंने आगे कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में नया फिल्टर प्लांट योजना का निर्माण कार्य एक करोड़ 88 लाख की लागत राशि से यह भी पूरा हो जाएगा। तत्पश्चात पानी की समस्या से हमेशा के लिए बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को निजात मिल जाएगी। इस तरह उन्होंने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी वासियों से किए गए वादे को आज मै पूरा करके एक तोहफा भेंट करने का कार्य किया हूं। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने जनहित में विधायक संजीव सरदार के द्वारा पानी की समस्या से निजाद दिलाए जाने उन्हें बधाई भी दिए हैं।

विदित हो कि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आवेदन पर विधायक संजीव सरदार ने नया मोटर पंप सेट लगाने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को अनुशंसा कर भेजी थी। तत्पश्चात 12,60,370 की प्राक्कलन राशि बनने के पश्चात नया मोटर पंप सेट का निविदा निकालने के पश्चात रांची के संवेदक बलका कॉरपोरेशन एजेंसी के द्वारा यह कार्य शुरू किया गया। यह एजेंसी 1 साल तक इस नया मोटर पंप सेट का मेंटेनेंस करने का भी कार्य करेगी। पिछले कई वर्षों से बार-बार मोटर जलने के कारण पानी आपूर्ति में हो रही बाधित के कारण बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोग परेशान सा हो चुके थे। अंतत पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं झामुमो बागबेडा ईकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा के माध्यम से विधायक संजीव सरदार ने समस्या का समाधान कर डाली।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बागबेडा मध्य पंचायत की मुखिया उमा मुंडा,पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा , इंद्रजीत सिंह,जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, पूर्व मुखिया बाहामुनी हेंब्रम, मनोज नाहा, समाजसेवी अनामिका सरकार, रंजन सिंह, सुनील सिंहा,मुकेश झा, मृत्युंजय, केडी मुंडा,गौरव, राहुल प्रजापति उपस्थित थे।

Video thumbnail
झारखंड मुंडा समाज की बैठक संपन्न, हजारों लोग हुए शामिल
07:25
Video thumbnail
थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई #jharkhandnews
04:19
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के चार मॉल का उद्घाटन #
02:06
Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles