---Advertisement---

जमशेदपुर:केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति की रेल किराया में छूट की मांग,प्लेटफार्म पर धरना,पहुंचे विधायक सरयू

On: March 31, 2025 6:26 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने रेल यात्रा किराया में छूट की मांग को लेकर रविवार को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अध्यक्ष शिवपूजन सिंह के नेतृत्व में चार घंटे तक धरना दिया।

धरना को समर्थन देने विधायक सरयू राय भी पहुंचे। उन्होंने समिति की मांग को उचित ठहराते हुए कहा कि रेलयात्रा में छूट देना सामाजिक कल्याण का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे तत्काल पुनर्बहाल किया जाना चाहिए।

शिवपूजन सिंह ने कहा कि कोरोना के समय रेलवे ने सुविधा बंद कर दी। कोरोना समाप्ति के बाद सरकार ने सभी जन सुविधाओं को शुरू कर दिया, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों की किराये में

छह संगठनों का समर्थन

धरना को सर्वधर्म सद्भावना समिति के अनूप मिश्र, रेंट पेयर्स एसोसिएशन के अजय पांडेय, जुगसलाई विकास समिति से नीरज सिन्हा और संकल्प संस्था के सुनील प्रसाद समेत अन्य दर्जनों लोगों ने टाटानगर स्टेशन पहुंचकर नैतिक समर्थन दिया।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टैंडिंग कमेटी में भी दो बार सुविधा शुरू करने की अनुशंसा हुई लेकिन, सरकार ने ध्यान नहीं दिया। इधर, सांसद विद्युतवरण महतो ने संदेश भेजकर मांग को लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया। कीताडीह समिति के अध्यक्ष जयचंद झा ने कहा कि, सरकार बुजुर्गों को कमजोर नहीं समझे, हम 80 वर्ष की उम्र में भी संघर्ष करते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now