बोकारो स्टील के ऐश पॉन्ड से छाई युक्त पानी का कूलिंग पॉन्ड में प्रवाह का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे: विधायक सरयू
बोकारो: जमशेदपुर पश्चिम से जेडीयू विधायक सरयू राय ने दावा किया है कि बोकारो स्टील के ऐश पॉन्ड से छाई युक्त पानी का कूलिंग पॉन्ड में प्रवाह को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और फ्लाई ऐश के डिस्पोजल के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
बोकारो सर्किट हाउस में पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह मामला वे विधानसभा में उठाएंगे.जेडीयू विधायक सरयू राय ने कहा कि बोकारो स्टील और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से होने वाले फ्लाई ऐश डिस्पोजल के मुद्दे पर किए गए दावों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड ने अब तक बोकारो स्टील को किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया है. उनका यह भी कहना था कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऐसे मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और फ्लाई ऐश के डिस्पोजल के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
- Advertisement -