ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिले के झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीस सूत्री के उपाध्यक्ष नितेश सिंह अपने आवास बरवाडीह में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान नितेश सिंह ने कहा कि जब से आम चुनाव 2024 हुआ और गढ़वा के विधायक सतेन्द्र नाथ बने हैं। तब से आम जनता ठगा महसूस कर रहा है। विधायक के द्वारा नक्सली गुंडा की तरह काम को बंद कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह काम से पहले कमीशन दो वरना काम को बंद करो की तर्ज पर काम कर रहे हैं। चुनाव के समय विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी ने लखना गांव में हिंदू मुस्लिम में झगड़ा कराने का काम किया। इस घटना की सीआईडी जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा ठेकेदारी को गाली गलौज करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी आवाज को माइक्रिंग कहते है। जबकि उन्होंने खुद गली गलौज किया है। उन्होंने कहा कि जेएमएम के नेता ने घोटाला किया है लेकिन वह खुद अलकतरा घोटाला का आरोपी है। उन्होंने कहा कि जेएमएम की नेता इतना घिनौना कार्य नहीं करता। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में ठेकेदार, आम लोग वह प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार न करे। विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी पहले दुर्व्यवहार करते हैं उसके बाद माफी मांगते हैं। जिससे जनता समझ रही है और विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएमएम उग्र होकर आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक जेएमएम की सरकार है। लोग भय वातावरण से मुक्त होकर कार्य करें।

संजय गौतम ने कहा कि उनके द्वारा ठेकेदार को गाली गलौज किया गया है जो सरासर गलत है। उन्हें संवैधानिक पद पर रहकर गाली गलौज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह तीसर टैटूका के एक दलित पर भी आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि विधायक होकर इस तरह का व्यवहार ना करे नहीं तो हम संविधान को मानने वाले है। उक्त मामले में उग्र आंदोलन करेंगे।