MNPS स्कूल ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का रिजल्ट रोका, अभिभावक संघ डीसी से मिला
द्वारा कहा गया है कि जबतक पूरी फीस नहीं जमा करोगें तब तक न रिर्पोट कार्ड मिलेगा और न ही तुम बच्चों को स्कूल ही आना है। स्कूल प्रबंधन की इस कृत पर अभिभावक के साथ ही बच्चे भी डरे हुए हैं।
जमशेदपुर विभाग संघ ने उपायुक्त से पहल कर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिलाने और अभिभावकों के द्वारा दिए गए आगरा के अनुरूप स्कूल फीस लेने की मांग की है।
- Advertisement -