सिल्ली :- बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली में खिलाड़ियों के बीच एकेडमी के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो के द्वारा आधुनिक तीरंदाजी उपकरण का वितरण किया गया जिसमें 2 सेट रिकर्व, 1 सेट कंपाउंड बो अकादमी को सुपुर्द किया गया, आगामी आनेवाले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए दिन गुरुवार को वितरण किया गया साथ ही बच्चों के लिए ट्रैकसूट, टी-शर्ट और विशेष कर उनके न्यूट्रिशन का ख्याल रखते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल डाइट (ड्राई फ्रूट) और फ्रूट की व्यवस्था की गई ताकि बेहतर डाइट के साथ बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सके । यह बहुत अच्छी पहल हमारे राज्य के वैसे दिव्यांग बच्चों के लिए जो किसी कारण से समाज के मुख्य धारा से कही न कही पीछे छूट गए है उनको खेल के माध्यम से निखारने का प्रयास किया जा रहा है पूर्व में भी इस अकादमी से कई दिव्यांग तीरंदाज निकाल का आए है जिन्होंने राज्य ही नहीं बल्कि देश के लिए खेल कर राज्य और सिल्ली का नाम रोशन किया । सिल्ली के दो दिव्यांग तीरंदाजों ने 2014 के एशियाई खेलो साउथ कोरिया में भाग लिया । अनूठी पहल सिल्ली के बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी में दिव्यांग तीरंदाजों के लिए विशेष से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है जिसमें की कई दिव्यांग तीरंदाज सिल्ली में आकर अपने दिव्यागता को कमजोरी नहीं ताकत बनाने का अथक प्रयास कर रहे हैं और आने वाले प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन करके राज्य देश का नाम रोशन करना चाहते हैं ज्ञात हो कि इस अकादमी ने पूर्व में भी कई दिव्यांग तीरंदाज निकलकर सामने आए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है।। बेहतर प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसके लिए हमारे अकादमी के अध्यक्ष श्रीमती नेहा महतो जी का विशेष ध्यान इन नए तीरंदाजों के ऊपर है और इसी कड़ी में एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट दिव्यांग तीरंदाजों के लिए मेंटर के रूप में काम कर रही है ज्ञात हो की मधुमिता सिल्ली एकेडमी की पिलर मेंबर और मेंटर के रूप में स्थापित है मधुमिता कुमारी और उनके हसबैंड निशांत कुमार की कंपनी ने इन खिलाड़ियों के साल भर के जरूरत पड़ने वाले स्पोर्ट्स किट देने का बीड़ा उठाया है ये बहुत ही सराहनीय कार्य है कुमारी ने पूर्व में भी कई प्रकार के उपकरण अपने एकेडमी के साथी खिलाड़ियों को देकर उनको आगे बढ़ाने का कार्य किया है । मधुमिता का कहना है मै जिस एकेडमी से यह तक पहुंची हूं ये मेरा भी कर्तव्य है कि मैं इस अकादमी के साथ जुड़कर यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करती रहूं ,सुदेश सर और नेहा महतो जी का दिल से आभार जिन्होंने ये मंच हम जैसे खिलाड़ियों को सिल्ली में दिया।
बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली में खिलाड़ियों के बीच एकेडमी के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो के द्वारा आधुनिक तीरंदाजी उपकरण का वितरण किया गया

