मोदी 3.0: बंपर बहाली,एसएससी करेगा 17727 पदों पर बहाली, अधिसूचना जारी
एजेंसी: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष और युवाओं ने नौकरी और रोजगार को लेकर सवाल उठाया था। इसी बीच खबर आ रही है कि मोदी 3.0 सरकार में बंपर बहाली की संभावना है। इसी के तहत कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 24 जून से 24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए करना होगा. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल 2024 के जरिए ग्रुपी ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्तियां करेगा।
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगी. टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में किया जाएगा और टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी.
क्या है मापदंड अप्लाई करने के
एसएससी सीजीएल 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन फीस – आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है. एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है. आवेदन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
SSC CGL 2024 Notification pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन?
- Advertisement -