---Advertisement---

पीएम आवास योजना के लाभुकों के लिए गंभीर है मोदी सरकार, शीघ्र सकारात्मक परिणाम मिलेंगे : संजय सेठ

On: July 15, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

रांची: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात में झारखंड के ग्रामीण विकास  से जुड़ी योजनाओं और उसके क्रियान्वयन पर रक्षा राज्य मंत्री ने चर्चा की। संजय सेठ ने प्रमुख रूप से झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को अवगत कराया। संजय सेठ ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत “आवास प्लस 2018” की सूची से झारखंड राज्य को अब तक 8,15,210 घरों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसमें 7,40,973 लाभार्थियों के लिए आवास स्वीकृत किए गए हैं। 3,89,221 आवास पूर्ण हो चुके हैं। श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि “आवास प्लस 2018” की सूची में झारखंड राज्य के 222069 पात्र लाभार्थी अब भी शेष हैं, जिन्हें आवास प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है।


भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ अतिरिक्त आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि ‘सभी के लिए आवास’ के संकल्प को साकार किया जा सके।

इसी आलोक में झारखंड राज्य के “आवास प्लस 2018” सूची में प्रतीक्षारत लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने हेतु राज्य को अतिरिक्त 2,22,069 आवासों को शीघ्र आवंटित करने का आग्रह श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री से किया। इस मुलाकात के बाद श्री सेठ ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने झारखंड को आवास आवंटन हेतु सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है। बहुत जल्द ही इसका परिणाम भी आ जाएगा। झारखंड के सभी जरूरतमंदों को आवास मिले यह मोदी सरकार की प्राथमिकता है, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु मेरे आग्रह को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जल्द ही प्रतीक्षारत जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now