मोदी का आगमन टाटा स्टेशन का हो गया कायाकल्प,एसपीजी ने बनाया अभेद किला, ट्रैफिक में बदलाव देखें
जमशेदपुर: 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इस दौरान टाटानगर स्टेशन और उसके आसपास की सभी कमियों को छुपाने का भरपूर प्रयास किया गया है। जहां कूड़ों का अंबार था उसकी सफाई कर जहां पेड़ पौधे नहीं थे वहां भी दूसरे जगह से पेड़ पौधे मंगा कर लगाए गए हैं। प्लास्टिक के गमले में भी जगह-जगह पेड़ पौधे लगाए गए हैं। बंद पड़े फव्वारों को दुरुस्त कर दिया गया है। सोनारी एयरपोर्ट से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन बिष्टुपुर गोपाल मैदान जहां-जहां से मोदी गुजरेंगे जहां-जहां रोड शो होगा और वह जाएंगे। उस क्षेत्र की सुरक्षा एसपीजी ने ले लिया है। खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर है। जहां कूड़े और झाड़ का अंबार था साफ कर दीवारों पर रंग रोगन पेंटिंग कर दी गई है। ऐसा लग रहा है मानो कोई नया स्टेशन हो कोई बहुत दिन से जो टाटानगर स्टेशन नहीं आया होगा और अचानक टाटानगर स्टेशन आएगा और उसकी कायाकल्प देखकर वह भी चकरा जाएगा। मोदी के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भी भारी बदलाव किए गए हैं। कई जगह की सड़कों को बंद कर दिया गया है वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुटा है।
शनिवार को तैयारियों से संबंधित मॉक ड्रिल किया गया. सोनारी एयरपोर्ट पर सेना और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में सैन्य अधिकारियों का दल पहुंच गया है. इन लोगों ने वहां की व्यवस्था को देखा. इन लोगों ने वहां पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की कैसे लैंडिंग होनी है, सुरक्षा का बंदोबस्त कहां होगा. कहां उसका लैंडिंग करायी जायेगी, उसके बारे में विस्तार से देखा गया. 15 सितंबर को पीएम मोदी के आगमन और जाने तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है, इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सोनारी एयरपोर्ट से 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसे गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत उस पर कानूनी कार्रवाई करें.
रिम्स और जमशेदपुर के सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को रांची व जमशेदपुरआगमन पर जमशेदपुर के अस्पताल समेत रांची के रिम्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां पर चार आइसीयू बेड को तैयार रखा गया है. वहीं, रिम्स ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के कुछ यूनिट को रिजर्व कर दिया गया है. इसके अलावा एक मेडिकल टीम भी गठित की गयी है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है. इसके अलावा पर्याप्त जीवनरक्षक दवाओं को चार बेड की आइसीयू में स्टॉक कर दिया गया है. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री के रांची आगमन और रिम्स की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक हुई. वीआइपी प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी मानकों की तैयार की समीक्षा की गयी. देर शाम तक अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते रहे. जिन स्थानों को चिह्नित किया गया था, वहां का स्थल निरीक्षण किया गया और कमियाें को तत्काल दुरुस्त कर लिया गया हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर के आगमन को लेकर बिष्टुपुर जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक लोगों को आने जाने में दिक्कत हो जायेगी. बिष्टुपुर मेन रोड से लोग नहीं जा सकेंगे क्योंकि वहां एक ही तरफ से लोगों को आना जाना है. दूसरी तरफ के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सोनारी एयरपोर्ट से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक के सड़क को बंद रखा जायेगा. सुबह 8 बजे से ही यह पाबंदी लग जायेगी. प्रधानमंत्री के स्टेशन में कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिए वैकिल्पिक रास्ता है जबकि उनके पार्किंग का भी इंतजाम है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग व्यवस्था बागबेड़ा स्कूल मैदान, रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के पार वीआइपी और वीवीआइपी पार्किंग होगी. वहीं, बागबेड़ा सेंट्रल स्कूल और बाजार समिति के पास भी पार्किंग की गयी है. गोपाल मैदान में कार्यक्रम के दौरान पार्किंग का इंतजाम रहेगा. बिष्टुपुर मेन रोड पूरी तरह बंद किया गया है. वहीं, उनके रोड शो के दौरान विभिन्न समाज के लोगों को रखा गया है. उनका स्टेज सड़क पर ही बना दिया गया है ताकि वे लोग प्रधानमंत्री का अभिनंदन कर सके. उनके रोड को लेकर भव्य तैयारियां की गयी है. इस दौरान लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन में वंदेभारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद वे वहां से देश के कई योजनाओं की शुरुआत करने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
एसपीजी टीम का रिहर्सल, ड्राई रन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर एसपीजी की टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को रिहर्सल किया. पीएम के आने- जाने के लिए निर्धारित रूटों पर सुरक्षा का जायजा लिया गया. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने सोनारी एयरपोर्ट से लेकर बिष्टुपुर गोपाल मैदान और वहां से टाटानगर स्टेशन तक गई. यहां ड्राइ रन किया गया. जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनारी एयरपोर्ट पर आयेंगे और फिर वहां से बिष्टुपुर होते हुए पहले टाटानगर स्टेशन जायेंगे, उसके बाद वहां के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग से लेकर गोपाल मैदान चौक तक रोड शो करेंगे. जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. इसके बाद गोपाल मैदान में वे सभा को संबोधित करेंगे और फिर लौट जायेंगे. उनके आगमन और जाने तक का पूरा रिहर्सल किया गया. उसी तरह सड़क को बंद कर दिया गया था. वे सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शहर में रहेंगे. इसको लेकर यह तैयारी है. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए तैयारियां जमशेदपुर में चल रही है।
जगह-जगह सड़कों पर टाटानगर स्टेशन ओवर ब्रिज के गड्ढो को थूक पॉलिश कर पाट दिया गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री रविवार की सुबह 8:45 में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. इसको लेकर शनिवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर विशेष हिदायत भी दी. रांची एयरपोर्ट पर ही वे रहने के बाद सीधे जमशेदपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जायेंगे. उनका रांची में कोई कार्यक्रम नहीं है. रांची एयरपोर्ट पर वे कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकते है.
- Advertisement -