---Advertisement---

पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी मनाने वाला मोहम्मद नौशाद बोकारो से गिरफ्तार

On: April 23, 2025 9:17 AM
---Advertisement---

बोकारो: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर आतंकियों को बधाई देने वाला मोहम्मद नौशाद बोकारो से गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर लश्कर और पाकिस्तान की खुलकर तारीफ करने पर लोगों ने आक्रोश जताया। नौशाद ने पहले भी भड़काऊ पोस्ट डाले हैं। पुलिस ने गंभीरता से मामला लेते हुए स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

35 वर्षीय मोहम्मद नौशाद ने बिहार के एक मदरसे से कुरान की तालीम ली है और फिलहाल अपने पिता के साथ बोकारो में रह रहा है। वह अपने दुबई में रह रहे भाई के नाम से जारी सिम कार्ड के जरिए सोशल मीडिया चला रहा था। उसने इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर ऐसे शब्द लिखे जो देश की एकता और इंसानियत के खिलाफ थे। नौशाद ने उर्दू में लिखा, “शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें खुश रखे।” इसके साथ ही उसने देश के सामाजिक संगठनों और मीडिया को निशाना बनाने की बात भी कही, जो सीधे-सीधे हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश मानी जा रही है। उसकी इन हरकतों ने इंटरनेट पर जनाक्रोश भड़का दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित की। टेक्निकल सेल की मदद से नौशाद को मखदुमपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now