झारखंड वार्ता
उत्तरप्रदेश:- सहारनपुर के देवबंद कस्बे में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र ने 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को दोहराने की धमकी दे डाली। पुलिस ने मदरसे के इस छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी ATS ने इस छात्र को देवबंद से हिरासत में ले लिया। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे अब गहराई से पूछताछ की जा रही है। जानकारी सामने आई है कि दूसरा पुलवामा की धमकी देने वाला तलहा मजहर झारखंड के जमेशदपुर का रहने वाला है और देवबंद में इस्लाम की तालीम लेता है। धमकी भरा मैसेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर देवबंद फिर से सुर्खियों में है।
पुलिस के मुताबिक, पुलवामा जैसा हमला दोहराने की धमकी देने वाला मोहम्मद तलहा पुत्र मोहम्मद अब्दुल झारखंड में जमशेदपुर के सरायकेला का रहने वाला है। तलहा देवबंद से इस्लामिक पढ़ाई कर रहा है। मोहम्मद तलहा ने सोशल मीडिया पर पुलवामा जैसा हमला दोहराने की धमकी तो राष्ट्रप्रेमियों ने उसे आड़े हाथ लेकर कार्रवाई की मांग उठाना शुरू कर दी। कई लोगों ने मामले की शिकायत यूपी पुलिस से की थी। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आ गई और छापेमारी कर धमकी देने वाले मोहम्मद तलहा पर शिकंजा कस दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। देवबंद के खानकाह क्षेत्र से मोहम्मद तलहा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तलहा के सोशल मीडिया अकाउंट पर कट्टरपंथी इस्लामिक गतिविधियों से जुड़े पोस्ट मिले हैं। पुलिस और गुप्तचर एजेंसिया तलहा से पूछताछ में जुटी हैं।
