---Advertisement---

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का मास्टरमाइंड है मोहम्मद यूनुस : शेख हसीना

On: December 3, 2024 8:44 AM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा के पीछे के मास्टरमाइंड हैं। हसीना ने बांग्लादेश में मंदिरों, गिरजाघरों और इस्कॉन पर हमलों का जिक्र करते हुए दावा किया कि यूनुस ने एक सुनियोजित योजना के तहत सामूहिक हत्याएं कराई हैं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान ने खुद कहा था कि अगर हत्याएं जारी रहीं तो सरकार नहीं टिकेगी।

उन्होंने यह बात न्यूयॉर्क में अवामी लीग कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। हसीना ने दावा किया कि यूनुस ने छात्र समन्वयकों की मदद से सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध धर्मयुद्ध के तहत सामूहिक हत्या का नेतृत्व किया। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमलों के लिए भी यूनुस सरकार की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश की व्यवस्था को पटरी से उतार दिया है।

शेख हसीना को इस साल अगस्त में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पीएम पद और बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था और फिलहाल वह भारत में रह रही हैं। अपनी सरकार गिरने के बाद भारत भागीं हसीना ने कहा कि अगर वो सत्ता में बने रहने की कोशिश करतीं तो और खून-खराबा होता। हसीना ने कहा, ‘लोगों को मारा जा रहा था तो मैंने फैसला किया कि मैं चली जाऊंगी, मुझे सत्ता में रहने की जरूरत नहीं है। अगर सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी होती तो गणभवन में बहुत से लोग मारे जाते। मैं ऐसा नहीं चाहती थी।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now