---Advertisement---

मोहम्मद शमी को हाइकोर्ट से बड़ा झटका, पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रूपए

On: July 1, 2025 5:08 PM
---Advertisement---

कोलकाता: मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने एक बार फिर एलिमनी (Alimony) देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के मेंटेनेंस के लिए हर महीने 4 लाख रुपए देने का निर्देश दिया है। पत्नी को 1 लाख 50 हजार और बेटी को 2 लाख 50 हजार प्रति माह खर्चा देने होंगे। मोहम्मद शमी और हसीन जहां आपसी विवाद के बाद कई साल से अलग रह रहे हैं। बेटी आयरा अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी को पिछले 7 साल से 4 लाख रुपया महीना जोड़कर देना होगा। निचली अदालत को 6 माह में केस का डिस्पोजल करने के आदेश दिए गए हैं।

जस्टिस अजय मुखर्जी ने हसीन जहां की याचिका पर यह आदेश दिया है। पहले हसीन जहां ने 7 लाख रुपये महीने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी की सालाना आय को देखते हुए यह फैसला सुनाया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now