---Advertisement---

संस्कार भारती के तत्वाधान में भरत मुनि जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनी

On: February 12, 2025 3:35 PM
---Advertisement---

गीत संगीत नाटक के साथ मनी जयंती

भरतमुनि जयंती -2025

संगीता चा सामवेद:

जमशेदपुर:’हम सब भारतीय संस्कारों से जुड़े रहने और सभी को जोड़ने का माध्यम हैं। हमारी संस्था के अनिवार्य छः उत्सवों में “भरतमुनि जयन्ती”भी है। महर्षि भरतमुनि “नाट्यशास्त्र ” के प्रणेता हैं। नाट्यशास्त्र जिसे पंचम वेद कहा जाता है, हमारे लिए जानने को बहुत कुछ है वह जानेंगे तभी तो अपने देश के लिए कुछ कर पायेंगे। उक्त बातें बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में के संस्था की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों , कलाकारों और शहर के सुधि जनों के स्वागत में कहीं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्कूली बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किये।


संत रविदास को भी किया गया स्मरण

मुख्य अतिथि डॉ. दिव्येंदु त्रिपाठी ने आचार्य भरतमुनि का जीवन वृत्त व थियेटर की चर्चा कर सभा सदस्यों के सम्मूख अपने सारभूत शब्दों को रखा। विशिष्ठ अतिथि संस्था की चित्रकला एवं सिनेमा संयोजक श्रीमती पूरबी घोष जी ने संत रविदास को भी याद किया।

डॉ. स्नेहलता सिन्हा एव्ं डॉ. लक्ष्मी झा उद्बोधन प्रशंसनीय रहा।

कार्यक्रम संचालन श्री विनोद कुमार ने किया एवं धन्यवाद महामंत्री श्रीमती अरूणा भूषण ने दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व कलाकारों के नाम :-

सुश्री नूपुर गोस्वामी -उप-शास्त्रीय(गीत)

सुश्री अग्रिमा मिश्रा – भरतनाट्यम (नृत्य) सोच बदलो, देश बदलो – लघु नाटक संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल)

अनुष्का-भरतनाट्यम

श्री राजेंद्र साह ‘राज- चैती गीत

श्री संतोष कुमार – चैती गीत की प्रस्तुतियों ने सभागार में दर्शकों का मन मोह लिया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now