---Advertisement---

बंदर ने कराई नोटों की बरसात, लूटने दौड़े लोग; देखें वीडियो

On: August 27, 2025 8:17 AM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

औरैया: उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला। बिधूना तहसील परिसर में अचानक नोटों की बारिश होने लगी। उड़ते हुए 500-500 रुपये के नोट देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और रुपये लूटने के लिए दौड़ पड़े। इस अनोखी घटना का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो

शिक्षक लाए थे 80 हजार रुपये


जानकारी के मुताबिक, डोंडापुर गांव निवासी एक निजी शिक्षक जमीन का बैनामा कराने के लिए मंगलवार को बिधूना तहसील पहुंचे थे। वे अपने साथ 80 हजार रुपये एक झोले में रखकर लाए थे और उसे बाइक की कपड़े वाली डिग्गी में रख दिया था। इस बीच वे अधिवक्ता रोहिताश चंद्र के बस्ते पर बैठकर कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे।

बंदर ने डिग्गी से निकाले नोट

इसी दौरान एक शरारती बंदर उनकी बाइक के पास पहुंचा और डिग्गी खोलकर नोटों की गड्डी निकाल ली। जैसे ही लोगों ने बंदर को कुछ निकालते देखा तो उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन बंदर गड्डी लेकर पास के पेड़ पर चढ़ गया। वहां पहुंचकर उसने एक-एक कर नोट नीचे फेंकना शुरू कर दिया।

टीन शेड और सड़क पर गिरे रुपये

बंदर द्वारा फेंके गए नोट टीन शेड और सड़क पर गिरने लगे। अचानक उड़ते नोटों को देखकर तहसील में मौजूद लोग रुपये बटोरने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। एक व्यक्ति तो टीन शेड पर चढ़कर रुपये समेटने लगा।

52 हजार लौटाए, 28 हजार की तलाश

जब शिक्षक को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने लोगों से रुपये लौटाने की अपील की। मौके पर मौजूद लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए रुपये इकट्ठा करके उन्हें वापस कर दिए। करीब 52 हजार रुपये शिक्षक को मिल गए हैं, लेकिन अब भी लगभग 28 हजार रुपये लापता हैं। उनकी खोजबीन जारी है और तहसील परिसर में मौजूद लोगों से रुपये लौटाने की अपील की जा रही है।

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया। इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पेड़ से नोट बरस रहे हैं और लोग रुपये उठाने के लिए दौड़ पड़े हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने मजाक में लिखा – “आज तो सचमुच नोटों की बरसात हो गई।”

बंदरों का आतंक बना परेशानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में बंदरों का आतंक रहता है। अक्सर वे सामान और महत्वपूर्ण कागज उठा ले जाते हैं। मंगलवार को हुई इस घटना ने तहसील परिसर में सनसनी मचा दी और अब यह चर्चा का विषय बन गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एक दिन में 5000 अश्लील मैसेज और 1000 कॉल्स, महिला डॉक्टर को परेशान करने वाला शोहदा‌ अब खाएगा जेल की हवा; जानें क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत; 43 घायल

प्रयागराज एक्सप्रेस में छात्रा से छेड़खानी का आरोप, Video वायरल होने के बाद जीआरपी सिपाही सस्पेंड

पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘विधवा का गुनाह दिखा, BJP को वोट देने वाली अपनी पत्नी का नहीं, मेरी हत्या हुई तो…’

पिता ने आईफोन दिलाने से मना किया तो बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली

सेना के जवान को बांधकर पीटा, टोल प्लाजा का लाइसेंस रद्द, NHAI ने ठोका 20 लाख का जुर्माना; मुख्य आरोपी समेत 7 लोग सलाखों के पीछे