बंदर डाल गया जहर का पाउच, 3 बच्चों ने खा लिया, 1 की मौत, 2 गंभीर
बगरैन कस्बा निवासी गुड्डू अली का बेटा राहत अली उर्फ ईशान, छोटा बेटा आतिफ अली और पड़ोस की मन्नत पुत्री तहसीम शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थे। परिवार वालों के मुताबिक उसी दौरान कहीं से एक बंदर जहर का पैकेट ले आया और उसने बच्चों के नजदीक उसे डाल दिया। बच्चों ने खेल-खेल में पैकेट उठा लिया और उसे चूरन समझकर चाटने लगे। कुछ ही देर में तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई।
- Advertisement -