ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड विधानसभा का तृतीय (मानसून) पूरक सत्र 22 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा। इस सत्र में कुल चार कार्यदिवस होंगे। 23, 24 और 27 अगस्त को अवकाश रहेगा। विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

गौरतलब है कि सत्र की शुरुआत पहले 1 अगस्त को हुई थी, लेकिन 4 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब विधानसभा सचिवालय ने संशोधित तिथि जारी कर सत्र के पुनः आयोजन की घोषणा कर दी है।

सत्र की शुरुआत 22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश करने से होगी। इसके बाद दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकाश किया जाएगा।

23 और 24 अगस्त को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। 25 और 26 अगस्त को प्रश्नकाल आयोजित होगा। इन दोनों दिनों में अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा की जाएगी और आवश्यक राजकीय विधेयक पेश कर उन्हें पारित कराया जाएगा।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त को विधानसभा में अवकाश रहेगा। अंतिम दिन 28 अगस्त को प्रश्नकाल के साथ-साथ राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे और विधानसभा सदस्य गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत करेंगे। यह निर्णय झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्ताव के आधार पर लिया है। कटौती प्रस्ताव की सूचनाएं 22 अगस्त को अपराह्न 4 बजे तक सचिवालय में जमा कराई जा सकती है। सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर 28 अगस्त के बाद भी सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है और उसके लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

सरकार ने इस सत्र के दौरान लंबित विधायी कार्यों को पूरा करने पर विशेष जोर देने की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार, सत्र में विधायी कार्यों की पूरी समीक्षा की जाएगी और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। सत्र का यह कार्यक्रम राजनीतिक हलकों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें वित्तीय मामलों और लंबित विधायी प्रस्तावों पर ठोस कार्रवाई की उम्मीद है।