---Advertisement---

रंका रेफरल अस्पताल में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

On: July 10, 2024 12:23 PM
---Advertisement---

गढ़वा: रंका रेफरल अस्पताल में आज रंका सीएचसी अंतर्गत रंका, रमकंडा और चिनिया में कार्यरत सभी चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, चलंत चिकित्सक, सहायक, लैब टेक्नीशियन एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर असजद अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के टीम के रूप में जितने भी सहयोगी चिकित्साकर्मी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रहे हैं। वे सभी मिल-जुलकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। ताकि रंका सीएचसी का नाम गढ़वा के साथ-साथ झारखंड में भी अव्वल हो।

उन्होंने कहा कि चलंत चिकित्सा गांव में जाकर अपनी चिकित्सीय सहायता प्रदान करें वही सभी एएनएम अपने-अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी पूरे लगन के साथ कार्य करें ताकि अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए लोगों को सहायता प्रदान करें। इधर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि सभी एएनएम को टीकाकरण के जो भी लक्ष्य दिए गए हैं साथ ही प्रसव का लक्ष्य को सभी पूरा करें। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की स्थिति को और बेहतर करें, ताकि मां और बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। वही रंका रेफरल अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ दवा वितरण एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यों को सभी लोग बेहतर ढंग से करें।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार, डॉक्टर गोरखनाथ पांडे, डॉ. नायला खान, डॉ. प्रीति सिंह, पंकज विश्वकर्मा, पीएमडब्ल्यू तरुण कुमार विश्वास सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now