गढ़वा: रंका रेफरल अस्पताल में आज रंका सीएचसी अंतर्गत रंका, रमकंडा और चिनिया में कार्यरत सभी चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, चलंत चिकित्सक, सहायक, लैब टेक्नीशियन एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर असजद अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के टीम के रूप में जितने भी सहयोगी चिकित्साकर्मी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रहे हैं। वे सभी मिल-जुलकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। ताकि रंका सीएचसी का नाम गढ़वा के साथ-साथ झारखंड में भी अव्वल हो।
