---Advertisement---

झारखंड में 2.78 लाख से अधिक छात्राओं को मिला सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ, 104.65 करोड़ रुपये का भुगतान

On: January 9, 2026 7:02 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार किशोरियों एवं महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है, ताकि झारखंड एक स्वस्थ, समृद्ध और सशक्त राज्य बन सके। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की सोच है कि राज्य की हर महिला को सम्मान मिले और हर किशोरी को बेहतर शिक्षा एवं बेहतर जीवन के अवसर प्राप्त हों।


इसी उद्देश्य से झारखंड सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2022-23 में की है।
चरणबद्ध रूप से मिलती है 40 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
इस योजना के अंतर्गत स्कूल में अध्ययनरत पात्र किशोरियों को चरणबद्ध रूप से कुल 40,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखना और उन्हें आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ने में सहायता करना है।


ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू


महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


आठवीं से बारहवीं कक्षा तक अध्ययनरत सभी पात्र बालिकाएं अपने विद्यालय के माध्यम से इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने हेतु पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।


अब तक 6.07 लाख से अधिक आवेदन


अब तक 6,07,467 किशोरियों के आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 2,78,463 लाभुकों को 104 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष लाभुकों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।


पूरे राज्य में ई-विद्यावाहिनी में अंकित 15,007 विद्यालयों में से 13,469 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। शेष विद्यालयों से आवेदन सुनिश्चित कराने के लिए शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।


पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से निष्पादित करने के लिए समाज कल्याण निदेशालय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों, प्रधानाध्यापकों, BEEO तथा प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही समय-समय पर तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now