---Advertisement---

गढ़वा में 500 से अधिक गोवंशीय पशु बरामद, पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में

On: September 4, 2025 4:35 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 से अधिक गोवंशीय पशुओं को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर गढ़वा पुलिस द्वारा की गई। बरामद सभी पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में सुरक्षित लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि पशु तस्कर बड़े कंटेनर वाहनों से गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से गढ़वा लाते हैं और यहां से उन्हें कच्चे रास्तों के जरिए जिले के बाहर भेज दिया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को भी एक कंटेनर के जरिए बड़ी संख्या में पशु गढ़वा लाए गए थे। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना के आधार पर गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित रेलवे लाइन के पास कच्ची सड़क से ले जाए जा रहे पशुओं को पकड़ लिया गया। पशुओं को जब गढ़वा थाना लाया जा रहा था, तभी सदर अस्पताल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो युवक फरार हो गए।

बरामद किए गए सभी गोवंशीय पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने इनके संरक्षण और सुरक्षा के लिए अस्थाई व्यवस्था की है। गढ़वा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है पशु तस्करों का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है और इस काम में कितने लोग शामिल हैं इसकी पड़ताल की जाएगी। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now