---Advertisement---

रांची के नामकुम में 500 किलो से ज्यादा डोडा जब्त

On: October 23, 2024 11:00 AM
---Advertisement---

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने 500 किलो से ज्यादा डोडा जब्त किया। यह कार्रवाई रांची के एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। डोडा को घर में छिपाकर रखा गया था। दरअसल, यह डोडा दूसरे राज्यों में भेजने के मकसद से छिपाकर रखा गया था। पुलिस की टीम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे बरामद कर लिया। मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now